कर्मचारी को हाथ धोने के लिए मजबूर करना कंपनी को पड़ा महंगा, देने पड़ेंगे 43,81,495 रुपये

By: Ankur Mon, 09 Aug 2021 11:41:57

कर्मचारी को हाथ धोने के लिए मजबूर करना कंपनी को पड़ा महंगा, देने पड़ेंगे 43,81,495 रुपये

जब भी कभी कोई कर्मचारी नौकरी के लिए जाता हैं तो वहां के नियमों की पालना करना उसका कर्तव्य बनता हैं। लेकिन कई बार ऐसे नियम होते हैं जो शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का कारण भी बन जाते हैं जिसका कंपनी को नुकसान भी झेलना पड़ सकता हैं। इसका एक मामला देखने को मिला एक बेकरी में जहां एक कर्मचारी को हाथ धोने के लिए मजबूर करना कंपनी को महंगा पड़ गया और कंपनी को 43,81,495 रुपये का हर्जाना देना पड़ गया।

मिली जानकारी के तहत 59 साल के सुसान रॉबिन्सन ने वेस्ट यॉर्कशायर के वेकफील्ड में एक फैक्ट्री स्पीडीबेक में काम किया, जो बड़ी सुपरमार्केट के लिए मफिन, कपकेक और अन्य बेक किए गए सामान बनाती है। कंपनी ने उन्हें काम करने के लिए दिन में लगभग 20 बार अपने हाथ धोने के लिए मजबूर किया गया और इसी के चलते उनके हाथ में त्वचा से संबंधी बीमारी हो गई। जब इस बीमारी को लेकर उन्होंने कंपनी से शिकायत की तो रॉबिन्सन की दलीलों को उसके नियोक्ता द्वारा नजरअंदाज किया गया। इसके बाद उनके हाथ में फफोले हो गए और उससे खून बहने लगा।

वहीँ करीब छह महीने के भीतर रॉबिन्सन ने देखा कि उसके हाथ लाल और खुजलीदार हो रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें दिन में 17 बार धोने के लिए कहा गया। वहीँ दूसरी तरफ पोंटेफ्रैक्ट अस्पताल में जांच होने के बाद यह पुष्टि हुई की उनके हाथ की त्वचा के रासायनिक संपर्क में बार बार आने की वजह से उन्हें एक प्रकार का एक्जिमा हो गया था। जब रॉबिन्सन को यह पता चला तो उन्होंने कंपनी से हाथ की सुरक्षा के लिए खुद कई सुझाव दिए जिसमें बैरियर क्रीम और पतले दस्ताने शामिल थे। हालाँकि पके हुए भोजन के दूषित होने की आशंका के कारण कंपनी नहीं मानी। अंत में रॉबिन्सन ने अपने संघ बेकर्स फूड एंड अलाइड वर्कर्स यूनियन (BFAWU), के साथ ही थॉम्पसन सॉलिसिटर का रुख किया और दोनों संगठनों ने उसे मुआवजे में कंपनी के खिलाफ 50,000 यूरो जीतने में मदद की।

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान: मंदिरों में तोड़फोड़ और अल्पसंख्यकों पर हमले के खिलाफ कराची में प्रदर्शन, गूंजे जय श्रीराम के नारे

# McDonald’s के फूड का ऐसा दीवाना कि कर डाला 1.86 लाख रुपये का खाना ऑर्डर

# डूंगरपुर : हैवानियत की हद हुई पार, बाइक पर आए तीन लड़कों ने किशोरी को जबरन उठा किया दुष्कर्म

# घर लौटी दुनिया की सबसे छोटी बच्ची, जन्म के वक्त सेब जितना था वजन

# करीना कपूर के छोटे बेटे का नाम आया सामने, सैफीना ने नाम रखा जहांगीर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com